सिद्धार्थनगर
जिलाधिकारी ने पोखरे के जमीन पैमाइस कराने एवं अवैध कब्जा हटवाने का दिया निर्देश

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर ने सहर के एक गड्ढे का निरीक्षण किया जो एसबीआई के ठीक सामने है पोखरे के जमीन को काफी समय से लोग कब्जे करने के फिराक मे थे लेकिन आज जिलाधिकारी ने पोखरे के जमीन का पैमाइस कराने व अवैध कब्जा हटवाने का निर्देश उपजिलाधिकारी को दिया और पोखरे का सुन्दरीकरण कराने को ईओ से कहा शासन से सुन्दरीकरण कराने का बजट आ गया है। ठीकेदार से जल्द से काम चालू कराये किसी तरह की लापरवाही ठीकेदार करता है तो दंडात्मक कार्रवाई करें