लखनऊ में दो दिवसीय आवासीय राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण किया गया आयोजन

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। विद्यालय के क्रियाकलापों और प्रबंधन में सहयोग देते हुए विद्यालय को सुचारू रुप से चलाने हेतु विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता व स्कूल के अध्यापक से मिलकर विद्यालय प्रबंध समिति का गठन होता है। प्रदेश के समस्त विद्यालय प्रबंध समितियों के सदस्यों का विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण कर विद्यालय विकास योजना का निर्माण किया जाना है। तत्क्रम में जनपद द्वारा नामित अध्यापकों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में तैयार किए जाने के लिए दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम विकास संस्थान,बक्शी का तालाब,इन्दौरा बाग,लखनऊ में दो दिवसीय आवासीय राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 13-14 फरवरी 2025 को आयोजन किया गया। जनपद महराजगंज के विकास खण्ड पनियरा के शिक्षक वरेश कुमार और प्रवीण कुमार ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण को पूर्ण कर कोर्स निदेशक डा योगेन्द्र कुमार एवं डा फैजान इनाम,राज्य सलाहकार,राज्य परियोजना कार्यालय,समग्र शिक्षा,मोहित यादव,संकाय अधिकारी,दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त किया।