कीटनाशक का उपयोग कम करें किसान- विमल पांडेय

•कीटनाशक एक मीठा जहर,कैंसर से पीड़ित हो रहे हैं लोग
•विद्यार्थियों के जागरूकता के लिए भाषण पोस्ट और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र गोरखपुर की ओर से भैंसी स्थिति नवजीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस के उपलक्ष्य में प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रामाश्रय प्रजापति द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। 2 दिसंबर 1984 को भोपाल गैस त्रासदी भोपाल में हुई जिसके प्रति जनमानस एवं विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा करने के लिए भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
क्षेत्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी केंद्र गोरखपुर विज्ञान पखवाड़ा का आयोजन कर रहा है जिसके अंतर्गत 15 दिवसीय आयोजन जनपद के विभिन्न स्थानों पर संपादित हो रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विज्ञान संचारक विमल कुमार पांडे ने उपस्थित विद्यार्थियों को अवगत कराया कि भोपाल गैस त्रासदी की घटना पुनः देश के किसी भी कोने में न होने पाए जिसके लिए हम लोगों को सावधान और सतर्क कर रहे है तथा इस अवसर पर विमल पाण्डेय ने अवगत कराया की किसान भाई अपने खेत में कीटनाशक का उपयोग ना करें और जैविक कृषि को बढ़ावा दें। कीटनाशक के अधिक उपयोग से ग्रामीण जनों में कैंसर जैसी घातक बीमारी तेज गति से फैल रही है। जिसके रोकथाम के लिए हम लोगों को जैविक कृषि की ओर अग्रसर होना है। प्रदूषण के विभिन्न घटकों में रोकथाम के लिए भी विभिन्न प्रकार के उपाय विद्यार्थियों के मध्य सुझाए गए तथा उन्हें प्रेरित किया गया कि घर से सब्जी खरीदने के लिए कपड़े का थैला बाजार लेकर के जाएं और प्लास्टिक का दुरुपयोग रोके।
विद्यालय के प्रबंधक विवेक वर्मा ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत अभिनंदन किया तथा किचन गार्डन बनाने के लिए प्रेरित किया।
विज्ञान संचारक रोहित गुप्ता ने भाषण पोस्टर एवंप्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम की घोषणा किया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में अदिति, अनिकेत,अनामिका को प्रथम द्वितीय तृतीय,पोस्टर प्रतियोगिता में अंकित,महिमा,शकुंतला को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त हुआ तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सागर राव,अभिषेक मौर्य,धर्मनिधि पांडे,को प्रथम द्वितीय तृतीय तथा सुमित चौधरी,नारायण शुक्ला,अंश मौर्य,सतीश कुमार,शिवम कन्नौजिया,आदित्य ध्रुव,अंजलि,सचिन,शिवराज,बलिराम,अनुज, आर्यन,गौतम,अनुराग,सूरज यादव को मेडल से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वास त्रिपाठी,आलोक पटेल,घनश्याम,भूपेंद्र चंद्र,प्रकाश,पुष्पा देवी,सुमित सिंह,माधुरी मौर्य,प्रीति वर्मा,सुमित्रा पटेल,विमला देवी आदि का सक्रिय सहयोग रहा।