सचिव के कार्य प्रणाली से प्रधान हुए लामबंद बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
लक्ष्मीपुर। ब्लॉक में तैनात ग्राम सचिव अखंड प्रताप सिंह पर सरकारी धन के फर्जी निकासी और गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद ग्राम प्रधानों में नाराजगी फैल गई है। इसी को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश चौधरी के नेतृत्व में कई प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
प्रधानों का आरोप है कि सचिव अखंड प्रताप सिंह ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी धन का गलत तरीके से निकासी और जमा करने का कार्य किया है। इससे गांव के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है और पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं। इसको लेकर ग्राम प्रधानों में भारी आक्रोश है।
प्रधानों ने मांग की है कि सचिव को तत्काल उनके गांव से हटाया जाए और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रधान प्रमिला देवी,घनश्याम यादव,प्रभुदयाल वर्मा,अंगद यादव सहित अन्य कई ग्राम प्रधान शामिल थे।इस संदर्भ में बीडीओ लक्ष्मीपुर मृतुन्जय यादव ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए ग्राम प्रधानों को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। यदि सचिव दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।