पत्नी का मुंह दबाकर मौत के घाट उतारने वाला आरोपित पति गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: दिनांक 20.06.2025 को थाना सिन्दुरिया अन्तर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर एकडंगा चौरसिया टोला में एक महिला की संदिग्ध परिस्थियों में मृत्यु हो गयी है शव को कब्जा पुलिस में लेकर पंचायतनामा व पीएम की कार्यवाही करायी गयी। पीएम रिपोर्ट से मृत्यु का कारण ड्यू टू एसपीसिया एस अ रिजल्ट आफ एन्टी मार्टम स्मूदरिंग मुंह दबाने से हुई थी प्रकरण में तत्काल मृतका संजू देवी के पिता अदालत गुप्ता पुत्र स्व0 ललाचन्द गुप्ता निवासी अमोढ़ा थाना घुघली जनपद महराजगंज के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सिन्दुरिया पर मु0अ0स0 135 / 2025 धारा 103 (1),238(बी),351(3) बीएनएस बनाम धर्मेन्द्र गुप्ता पुत्र स्व0 मोतीलाल गुप्ता निवासी लक्ष्मीपुर एकडंगा चौरसिया टोला थाना सिन्दरिया जनपद महराजगंज के विरुद्ध पंजीकृत की गयी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में थाना सिंदुरिया पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह,व0उ0नि0 राजकुमार सिंह,उ0नि0 मंगला प्रसाद,हे0का0 राजेश यादव,हे0का0 सुरेश यादव,कां0 गोविन्द कुमार व कां0 अभिषेक यादव द्वारा आज दिनांक 24.06.2025 को मु0अ0सं0 135 / 2025 धारा 103(1),238(बी),351(3) बीएनएस थाना सिंदुरिया जनपद महराजगंज से संबंधित अभियुक्त धर्मेन्द्र गुप्ता उम्र 30 वर्ष पुत्र स्व0 मोतीलाल गुप्ता निवासी लक्ष्मीपुर एकडंगा चौरसिया टोला थाना सिन्दरिया जनपद महराजगंज को हथियागढ़ से सेमरी चौराहे के तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग से समय करीब 09.10 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।