बाल दिवस पर खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। जनपद के सिसवा नगरपालिका परिषद के स्थानीय विद्यालय सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा में बाल दिवस के उपलक्ष्य में खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन बड़े हर्ष और उत्साह के साथ किया गया। इस आयोजन में बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया जिसमें दौड़,कबड्डी,ओपन आर्ट और शारीरिक दक्षता वाले कई खेल शामिल थे। सभी बच्चों ने बड़े जोश और उमंग के साथ अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ उनमें टीम भावना और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना था। विद्यालय के चेयरमैन ओए जोसेफ व प्रधानाचार्य बैजू चेरियन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और बच्चों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के संपूर्ण विकास में खेलों के महत्व पर जोर दिया। अंत में विजयी बच्चों को पुरस्कार वितरित कर सभी प्रतिभागियों की सराहना की गई। बाल दिवस का यह आयोजन बच्चों के लिए न केवल मनोरंजन का साधन बना,बल्कि उनके समग्र विकास में भी सहायक सिद्ध हुआ।