भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस की सख्ती,दस लाख रुपये के साथ दो युवक गिरफ्तार

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशानुसार जनपद में अपराध व तस्करी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के निर्देशन में ठूठीबारी पुलिस ने नेपाल तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए दस लाख भारतीय रुपये जब्त किए।
दिनांक 15 फरवरी 2025 को ठूठीबारी थाना प्रभारी राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 अभय नारायण सिंह, चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर खुर्द,व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मीपुर पुलिया के पास एसएसबी रोड पर संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को पकड़ा। गिरफ्तार युवकों की पहचान अजय कुमार बनिया पुत्र मन्नु बनिया (24) व आकाश चौहान पुत्र रामवासी चौहान(19) के रूप में हुई,जो नेपाल के जिला नवल परासी के निवासी हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 10 लाख रुपये नकद एवं एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (UP56BA0535) बरामद की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। जब्त की गई मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने सीमा पर तस्करी रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं,जिसके तहत पुलिस लगातार गश्त और चेकिंग अभियान चला रही है इसके तहत यह सफलता मिली है। एक बजाज पल्सर बाइक की बरामदगी कर मोटरसाइकिल तथा बरामदशुदा दस लाख रूपये को सीज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।