महराजगंज

प० दीनदयाल इण्टर कॉलेज,महराजगंज में बारहवीं के छात्रों को दी गयी भावभीनी विदाई

Spread the love




इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज। अनुशासन छात्र जीवन का एक आवश्यक अंग है। अनुशासित छात्र ही देश व समाज को नई दिशा दे सकते हैं। अनुशासन मानवीय संसाधनों का एक मूल तत्व है जो व्यक्ति को संगठित,नियमित और सफल बनाता है। यह एक ऐसा गुण है जो सफलता के मार्ग में मदद करता है। उक्त बातें पं० दीनदयाल इण्टर कॉलेज,महराजगंज में बारहवीं  के छात्रों के लिए आयोजित विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने कही। श्री शर्मा ने कहा कि सफलता के लिए आवश्यक है कि छात्र एकाग्रता के साथ सभी विषयों का अध्ययन करें। सफलता उन्हीं को मिलती है जो लक्ष्य की ओर लगातार बढ़ते रहते हैं। बार-बार अपना रास्ता बदलने वाले लोग सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए जीवन की आधारशिला है। विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का सबसे महत्वपूर्ण काल है। हमारे भविष्य के सपने,आशाएं इसी पर निर्भर हैं। यह काल व्यक्ति को भविष्य में आने वाली चुनौतियों व अवसरों के लिए तैयार करता है। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना कु०जेबा,कु0 निहारिका पटेल,कु0 शीतल,कु0 आर्या, कु0 रिदम द्वारा प्रस्तुत किया गया। कु० अंशिका वर्मा के एकल नृत्य पर समूचा पंडाल तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्रधानाचार्य डॉ० शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए श्री सिंह ने कहा कि छात्र किसी भी प्रकार के मानसिक अवसाद में न आकर सकारात्मक रहकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी करें तथा बेहतर परिणाम हासिल करें।

कार्यक्रम के अध्यक्ष सोनपति महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 हरिप्रकाश शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राजकिशोर वर्मा ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने की प्रेरणा दी।संस्था के आनन्द प्रकाश राव,जितेंद्र वर्मा,नेहा डालमिया,आयुष जॉन,अजीम हसन तथा सचिदानन्द पाण्डेय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन ग्यारहवीं के छात्र करन कुमार तथा कु0 नव्या जायसवाल ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर संस्था के घनश्याम राव,दुर्गेश गिरी, अवधेश प्रजापति,रमेश सिंह,राकेश साहनी अशोक तिवारी,उमा वर्मा,नीलम प्रजापति,शैल कुमारी,इशरत जहाँ,ऐश्वर्या शर्मा आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!