महराजगंज

त्योहारों के दृष्टिगत डीएम-एसपी द्वारा कोठीभार थाना पर किया गया पीस कमेटी की बैठक

Spread the love


-त्योहारों में किसी भी प्रकार की खलल पैदा करने वालों पर पुलिस की पहनी व सतर्क नजर बनी हुई है।
-त्योहारों में किसी भी प्रकार की कोई समस्या की सूचना तत्काल पुलिस को अथवा 112 को सूचना दें।
-मीटिंग की गयी सभी को शासन द्वारा जारी आदेश निर्देश/गाईडलाईन को उच्चाधिकारीगण द्वारा बताया गया।
धनतेरस,दीपावली,लक्ष्मी पूजा,गोवर्धन पूजा,छठ पूजा,आदि के दृष्टिगत दिये गये दिशा निर्देश

            
प्रांजल केसरी न्यूज
महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा की अध्यक्षता में पीस कमेटी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी को संबोधित करते हुए अपील की की आप लोग आपसी भाईचारे की तरह मिलकर त्यौहारो को शांतिपूर्वक ढंग से मनाये।
         सभी को अवगत कराया गया कि किसी भी कार्यक्रम के आयोजक द्वारा अपनी टीम/आयोजन की पूरी जिम्मेदारी ध्यान पूर्वक करनी होगी। त्यौहारो के दौरान कम उम्र के युवाओं को समझा बूझाकर सहयोग लेना एवं उदण्डता करने वालों को पुलिस को सूचित करें करने हेतु निर्देशित किया गया।
           जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आपके समस्त कार्यक्रमों पर पुलिस की पहली नजर रहेगी किसी के भी द्वारा त्यौहार के दौरान अनावश्यक रूप से जनता का परेशान करने व खुशी मे खलल डालने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


         मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं,जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें,जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें,सामप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे,किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भड़काऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें,जनपदीय पुलिस की मीडिया सेल द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है।

उक्त पीस कमेटी मीटिंग में क्षेत्र के सम्मानित सदस्य/जनप्रतिनिधि/मूर्ति आयोजक,डीजे संचालक,मस्जिद के मौलवी व मंदिर के पुजारी व ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य व मिश्रित आबादी वाले गाँव के पुलिस वालंटियर के सदस्यो के साथ दीपावली,लक्ष्मी पूजा के आयोजकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!