

प्रांजल केसरी
नई दिल्ली। इंडियन एक्सप्रेस ने सरकारी आंकड़ों के हवाले से बताया है कि जनवरी-अप्रैल 2024 तक ‘डिजिटल अरेस्ट स्कैम’ में भारतीयों ने ₹120.30 करोड़ गंवाए हैं। इनमें से अधिकतर धोखाधड़ियां म्यांमार,लाओस और कंबोडिया से गई हैं। इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (14सी) के अनुसार,स्कैम 4 तरह के होते हैं जिनमें डिजिटल अरेस्ट,ट्रेडिंग स्कैम, इन्वेस्टमेंट स्कैम और रोमांस/डेटिंग स्कैम हैं।