महराजगंज

24 फरवरी के शुरू होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं,सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Spread the love



प्रांजल केसरी
महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में 24 फरवरी से आरंभ होने जा रही यूपी बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा को सकुशल,शुचितापूर्ण ढंग से कराये जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट,केंद्र व्यवस्थापकों के साथ जीएसवीएस इंटर कॉलेज में बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा बेहद अहम परीक्षा है और नकलविहीन परीक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कहा कि परीक्षा में तैनात सभी अधिकारी सतर्क और सक्रिय रहें क्योंकि छोटी सी गलती भी परीक्षा की शुचिता को प्रभावित कर सकती है। इसलिए सभी को विशेष रूप से संवेदनशील रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर पेय जल, साफ-सुथरे शौचालय की भी व्यवस्था हो और परीक्षा कक्षों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के एक दिन पहले सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर यदि कोई कमी हो तो ससमय ठीक करा लें। उन्होंने डीआईओएस को शुक्रवार तक कंट्रोल रूम को सक्रिय करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी परीक्षा के संदर्भ में जारी निर्देशों का अध्ययन ठीक से कर लें और सभी निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित करें। इससे पूर्व डीआईओएस द्वारा सभी को सम्पूर्ण प्रक्रिया और निर्देशों की जानकारी दी गई। जनपद में कुल 111 केंद्र,111 स्टैटिक मजिस्ट्रेट
नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट,चार जोनल मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात इसके अलावा इंटर में 32487 परीक्षार्थी और हाईस्कूल में 40119 परीक्षार्थी शामिल रहेंगे। परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाएं के रख रखाव के लिए दो केंद्र सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज आनंदनगर और महराजगंज इंटर कॉलेज,महराजगंज परीक्षा केंद्रों से सभी उत्तर पुस्तिकाएं पुलिस अभिरक्षा में संकलन केंद्रों तक पहुंचाई जायेंगी।
बैठक में उपजिलाधिकारी शिवाजी,प्राचार्य जीएसवीएस इंटर कॉलेज,सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!