फरेन्दा से वायरल वीडियो,दूसरों को दे रहे सीख साहब बिना हेलमेट बाइक पर,तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं!

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज: जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिस और एक अधिकारी साहब बाइक चलाते नजर आ रहे हैं,लेकिन बिना हेलमेट के! हम इस बात की पुष्टि नहीं करते कि यह वीडियो किस तारीख का है, लेकिन तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब इसके पीछे वजह चाहे जल्दबाज़ी हो या फिर स्टाइल दिखाने की कोशिश–सवाल एक ही है,”ट्रैफिक नियम क्या सिर्फ आम आदमी के लिए हैं?”लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं”अगर कोई आम नागरिक बिना हेलमेट पकड़ा जाए तो फौरन चालान…लेकिन साहब के लिए कोई नियम क्यों नहीं?”
इस वायरल वीडियो के नीचे कमेंट में लोगों द्वारा लिखा जा रहा है कि साहब,हेलमेट पहनना आपकी सुरक्षा के लिए भी जरूरी है और आपकी एक मिसाल भी बनती है। अगली बार प्लीज़ पहन लीजिए–क्योंकि हादसे बताकर नहीं आते! इस वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग इस वायरल वीडियो को लेकर तमाम प्रकार के मत व्यक्त करते देखे जा रहे हैं।