सिद्धार्थनगर
अभिवक्ता आज न्यायिक कार्य से रहे बिरत

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थनगर। आज भी अधिवक्ता गण न्ययिक कार्य से बिरत रहे,सिद्धार्थ सिविल वार एसोसिएशन सिद्धार्थ नगर सरकार अधिवक्ता संसोधन विधेयक 2025 लागू करने जा रही है जिससे सिद्धार्थ सिविलवार एसोसिएशन सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष ईन्दु कुमार सिंह ने अधिवक्तागण का एक बैठक कर दिनांक 20.02.2025 को न्यायिक कार्य से बिरत रहने का निर्णय लिया। जिससे अधिवक्तागण आज भी न्यायिक कार्य से बिरत रहे।