जुआ खेलते चार जुआरी गिरफ़्तार

इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष रामचरन सरोज थाना चौक के कुशल नेतृत्व में उच्चाधिकारीगण के आदेश/निर्देशों के अनुपालन में अपराध की रोकथाम व अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु इनामिया/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 21.02.2025 को थाना स्थानीय के उ0नि0 अमित कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 चन्द्र प्रकाश झा,का0 अभय कुमार व का0 बृजेश यादव व का0 आयुष चौबे देखभाल क्षेत्र,चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति वाहन में ठेकी चौराहे पर मौजूद थे जरिए मुखवीर के सूचना पर ग्राम बरगदही बसन्तनाथ थाना चौक जनपद महराजगंज से 04 व्यक्तियो को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया गया जिनका नाम पता पुछा गया तो क्रमश अपना नाम धनेश चौहान पुत्र झन्नन चौहान सा0 बरगदही बसन्तनाथ थाना चौक जनपद महराजगंज उम्र 38 वर्ष,धर्मेन्द्र गौतम पुत्र रामकेवल प्रसाद सा0 नाथनगर टोला वेलासपुर थाना चौक जनपद महराजगंज उम्र 33 वर्ष,मोनू प्रसाद पुत्र रामभवन प्रसाद सा0 लोहेपाल मईल टोला थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर उम्र 27 वर्ष और आकाश शर्मा पुत्र राजू शर्मा सा० बगदही बसंत थाना चौक जनपद महराजगंज उम्र 22 वर्ष बताये तथा मौके पर फड़ से व अभियुक्तगण के जेब से कुल 1910 रूपये तथा 52 पत्ते तास का बरामद किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 30/2025 धारा 13 जूआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।