राष्ट्रीय

जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई… बटेंगे तो कटेंगे के बाद सीएम योगी ने दिया नया नारा

Spread the love



सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
मुजफ्फरनगर। यूपी में विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम योगी ने धुंआधार प्रचार अभियान चला रखा है। शुक्रवार को सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया और दोनों में उनके निशाने पर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी रही। इन सभाओं में सीएम योगी ने नया नारा भी दिया। सीएम योगी ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि पहले कहा जाता था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा,समझो उसके अंदर बैठा क्रूर गुंडा। अब मैं कह सकता हूं,जहां दिखे सपाई,वहां बिटिया घबराई। मुजफ्फनगर की मीरपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा के कारनामों को सभी देख रहे हैं। बेटियों के साथ क्या हो रहा है अयोध्या से लेकर कन्नौज तक देखा गया है। सपा का यह नया ब्रांड है। इनको लोकलाज नहीं है। बेटियों और बहन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोग हैं। इनका सोशल मीडिया हैंडल को देखिए। कितनी घटिया पोस्ट करते हैं। यह समाजवादी पार्टी के असली कृत्य को दिखाता है। योगी ने कहा कि बहन बेटियों की सुरक्षा के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!