उत्तर प्रदेशगोरखपुर
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा,नेपाल के तीन श्रद्धालुओं की मौत

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ से लौट रहे नेपाली श्रद्धालुओं की एसयूवी तेज रफ्तार में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई,जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के मुताबिक,नेपाल के कंचनपुर जिले के रहने वाले 10 श्रद्धालु महाकुंभ में दर्शन के लिए प्रयागराज गए थे। लौटते समय उनकी स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में थी और चालक ने आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को अचानक देखकर नियंत्रण खो दिया,जिससे पीछे से सीधी टक्कर हो गई।