आनन्दनगर - फरेंदा
डीएसपी एजुकेशन में दीपोत्सव पर्व को लेकर विविध कार्यक्रम का हुआ आयोजन


अतुल कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
आनन्द नगर। बनकटी सेखुई में स्थित डीएसपी एजुकेशन में दीपोत्सव पर्व के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित कर दीपोत्सव के प्रारंभ पर्व “धनतेरस”पर माँ लक्ष्मी और देव धन्वंतरि से सभी के जीवन में खुशहाली एवं समृद्धि,आरोग्य,ऐश्वर्य और उज्ज्वलता से हर घर-परिवार सम्पन्न होने के साथ राष्ट्र चिर वैभवशाली होने की मंगल कामना की गई।

बताते चलें कि दीपोत्सव पर्व को लेकर कक्षा कक्ष की स्वच्छता,साज-सज्जा के साथ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक अजय चौरसिया प्रधानाचार्य उमेश चंद यादव के नेतृत्व में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों मिष्ठान भेंट करते हुए सभी के प्रति मंगल कामना की गई।