इलाज के आभाव में एक और शिक्षामित्र की मौत,शोकसभा आयोजित

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। जनपद के फरेंदा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मधुकरपुर महदेवा द्वितीय में रविन्द्र यादव शिक्षा मित्र पद पर कार्यरत थे। कुछ दिनों से वह पेट दर्द से काफी परेशान थे।आर्थिक तंगी के कारण वे अपने परिवार का पालन पोषण किसी तरह से कर रहे थे। समुचित इलाज नही होने के कारण बेसिक शिक्षा बिभाग के शिक्षा मित्र रविन्द्र यादव की आसमयिक निधन 18 फरवरी 2025 को हो गया।जिनके लिए ब्लाक संसाधन केंद्र फरेंदा में मंगलवार को शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इसकी सूचना पाकर शिक्षा मित्र संघ के अनिल उपाध्याय,लालजी प्रसाद,शैलेन्द्र चौबे,सहित तमाम शिक्षा मित्र व शिक्षक,अनुदेशक संगठन के समस्त पदाधिकारी उनके घर पहुंचकर सांत्वना दिया। जिसके क्रम में ब्लाक संसाधन केन्द्र फरेंदा पर शिक्षा मित्र/शिक्षक/अनुदेशक द्वारा शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें मुख्यरूप से खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा प्रसादशिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता,शिक्षक संघ के विजय प्रताप पांडेय,बालकेश्वर प्रजापति,वीरेंद्र सिंह,मुकेश,जगत नरायन पासवान,मंगरू पासवान,ईश्वरचन्द पासवान,कैलाश मौर्य,बृजबल्लभ मिश्रा,गौश आजम,प्रद्युम्म्न सिंह,आनंदपाल गौतम,विशाल द्विवेदी,बेचू विश्वकर्मा,गुरुदयाल यादव,अभय चौबे,शिवकुमार गुप्त,वीरेंद्र सिंह,प्रदीप यादव,मीनू उपाध्याय,दुर्गेश पांडेय,अरविंद गौंड,बृजेश विश्वकर्मा अजय कुशवाहा,दिनेश गुप्त,अनुदेशक संघ से नरेंद्र त्रिपाठी,हर्षित त्रिपाठी,प्रमोद यादव, अजीत यादव,गीता चौधरी,स्मिता सिंह,हंसा पांडेय सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षा मित्र,अनुदेशक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।