पत्नी ने पति को पेड़ में बांधकर की जमकर पिटाई


राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जनपद के चिल्हिया थाना अंतर्गत ग्राम सभा टेकनार के एक पत्नी ने अपने पति से न्याय मांगने का एक नया और अनोखा तरीका अपनाया जो इस समय चर्चा का विषय है घटना शुक्रवार का है गौरी शंकर निवासी टेकनार की शादी निकट के ही गांव करौंदा मे कुछ वर्ष पहले हुआ था उनके पास पहली पत्नी उम्र लगभग 38 वर्ष से एक 12 वर्ष का बच्चा भी है तीन वर्ष पहले गौरी शंकर ने एक दूसरी महिला जो भावपुर की निवासी है उससे भगा कर शादी कर लिया। जब दूसरी पत्नी को लेकर गौरीशंकर घर आया। तब पहली पत्नी गुस्सा कर मायके चली गयी और वही रहने लगी। कुछ दिन बाद भरण पोषण हेतु न्यायालय की शरण ली किन्तु किसी कारण से वहां भी मुकदमा खारिज हो गया। उसके बाद पत्नी ने गांव के सम्भ्रान्त लोगो के यहा न्याय हेतु दरवाजा खटखटाया,लेकिन वहां भी समाधान नही मिला। अन्त में चारो तरफ से थक कर उसने अपने पुत्र के साथ टेकनार जा कर किसी तरह से पति को गांव के बाहर बुलायी और गांव के बाहर मंदिर पर जैसे ही पति आया। पति को पेड़ में बांध कर जमकर पत्नी ने लात घूसे और डन्डे से जमकर पीटा सैकड़ो लोग मुकदशक देखते रहे लेकिन किसी ने उसी समय पुलिस को फोन कर दिया पुलिस गौरी शंकर को छुड़ा कर थाने ले गयी।