शातिर लकड़ी चोर को आठ बोटा सागौन के साथ गिरफ्तार


सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
भिटौली(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लकड़ी चोरी तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष भिटौली मदन मोहन मिश्र के कुशल नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना भिटौली पुलिस उ0नि0 जितेन्द्र यादव,उ0नि0 सच्चिदानन्द कुमार,हे0का0 संजीव श्रीवास्तव,हे0का0 सोनू यादव,हे0का0 विद्यासागर,हे0का0 पप्पू यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 27.12.2024 को सुबह 03:40 बजे पिपरा खादर चौराहे से अजय कुमार पुत्र हजारी प्रसाद उम्र करीब 20 वर्ष नि0 ग्राम पिपरदेउरा वार्ड नं0-10 इन्द्रानगर थाना कोतवाली जनपद महराजगंज को गिरफ्तार किया गया। मौके से 08 सागौन का बोटा व एक चार पहिया पिकप वाहन नं0- UP56-T8229 व एक मोबाइल फोन (लावा कम्पनी) का बरामद हुआ। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 330/2024 धारा 303 (2)317(2) बीएनएस व 26 वन अधिनियम पंजीकृत किया गया।