मिट्टी लदी डंपर की टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी,डंपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। जनपद के कोल्हुई-बृजमनगंज मुख्य मार्ग पर बीती रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बेलौही चौराहे के पास एक मिट्टी से लदा डम्पर अचानक टायर फटने से अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे गड्ढे में लुढ़कते हुए एक पुराने आम के पेड़ से जा टकराया। ये हादसा इतना जबरदस्त था कि डम्पर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
सूत्रों के अनुसार,डम्पर चला रहे ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं हैं। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि की है। फिलहाल,ड्राइवर का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार,घटना रविवार की देर रात करीब 2 बजे हुई। उस वक्त मार्ग पर यातायात नहीं होने के कारण बड़ी जनहानि टल गई। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार,टायर फटने की तेज आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और घायलों को तत्काल मदद पहुंचाई। हादसे के बाद से डम्पर सड़क के नीचे फंसा हुआ है,जिसे हटाने के लिए उपकरण लगाए गए हैं। साथ ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच में जुट गई है।
बता दे कि यह हादसा एक बार फिर ओवरलोडिंग,खराब सड़क व्यवस्था और भारी वाहनों की निगरानी पर सवाल खड़े कर रहा है। जानकारों का कहना है कि ऐसे वाहन अक्सर क्षमता से अधिक लोड लेकर चलते हैं,जिससे ब्रेक और टायर पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू किया जाए और ओवरलोड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।गौरतलब है कि बीती रात भी बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई। जहां तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने इस सड़क हादसे को अंजाम दिया,जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नगर पंचायत के फरेंदा रोड पर स्थित देशी शराब की दुकान के पास शाम साढ़े सात बजे हुआ था।