चन्दौली

कैलासपुरी शिव मंदिर में ओपन जिम के उपकरण 15 दिन में ही क्षतिग्रस्त

Spread the love


ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिले के पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी स्थित शिव मंदिर परिसर में बनाए गए ओपन जिम के उपकरण 15 दिन में ही क्षतिग्रस्त हो गये हैं। ये उपकरण गेल कंपनी ने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी) फंड के तहत मनोरथ फाउंडेशन के माध्यम से लगवाए थे। इससे उपकरणों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। खबर लगने से पहले जिला के लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य अनिल यादव सर द्वार सोशल मिडिया फेसबुक पर डाला जा चूका है। जिसे क्षेत्र के लोगों का कहना है कि खराब क्वालिटी के उपकरण हादसे का सबब बन सकते हैं। दरअसल गेल की ओर से सीएसआर के तहत नगर और ग्रामीण इलाकों में ओपन जिम खोले जा रहे है। मनोरथ फाउंडेशन को ओपन जिम में व्यायाम के उपकरण लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। 15 दिन पहले कैलाशपुरी स्थित शिव मंदिर परिसर में ओपन जिम बनाकर व्यायाम के लिए उपकरण लगाए थे,जो क्षतिग्रस्त और खराब होने लगे हैं। सभासद निधि तिवारी ने कहा कि उपकरणों के टूटने के बारे में संबंधित अधिकारियों अवगत करा दिया गया है। वहीं,मनोरथ संस्था के ट्रस्टी अविनाश शर्मा ने बताया कि जो भी उपकरण खराब हो गए हैं,उन्हें जल्द दुरुस्त कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!