चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ पकड़ा गया शातिर चोर

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
ठूठीबारी,महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशानुसार जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम एवं वांछित/वारण्टीयो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत एवं आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व अनुज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी निचलौल के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह थाना ठूठीबारी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 04.03.2025 को प्रशिक्षु उ0नि0 दिनेश सिंह यादव मय हमराह हे0का0 मेहरुद्दीन का0 निलेश पाण्डेय,का0 बृजेश कुमार व के साथ देखभाल क्षेत्र,रोकथाम जुर्म जरायम व रोकथाम तस्करी व चेकिंग वाहन/संदिग्ध व्यक्ति तथा वांछित/वारण्टीयो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में थे मुखवीर द्वारा सूचना मिली कि दिनांक 26.2.25 की रात्रि करीब 12 बजे कस्बा ठूठीबारी में इशा मोबाइल केयर की दुकान में चोरी घटना में संलिप्त अभियुक्त की आने की सूचना है उक्त सूचना पर चन्दन नदी पुल बहद ग्राम भरवलिया पुलिस बल को तैनात कर सतर्क समय करीब 08.40 बजे वांछित अभियुक्त अनिल साहनी उर्फ कोईल पुत्र विजयी साहनी निवासी ग्राम भरवलियां,थाना ठूठीबारी,जनपद महराजगंज,उम्र करीब 23 वर्ष व उसके कब्जे से चोरी की मोबाइल व थाना पुरन्दरपुर में की गई चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अनिल साहनी उर्फ कोईल पुत्र विजयी साहनी को न्यायालय रवाना किया गया। आरोपी के नाम से थाना ठूठीबारी में एनडीपीएस,आर्म एक्ट,मारपीट एससीएसटी एक्ट नामक अपराधिक मुकदमें पंजीकृत है।