सिद्धार्थनगर
सपा विधायक की गाड़ी बाइक से टकराई,बाल-बाल बची विधायक

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। सपा विधायक सैय्यदा खातून की गाड़ी सिद्धार्थ नगर के जोगिया कोतवाली के पास बाइक से टकराई। जिससे बाईक सवार दो लोग घायल हो गए। पहले यह बाइक किसी अन्य आटो से टकरायी फिर विधायक के फॉर्च्यूनर से भिड़ी घायलो को बिधायक द्वारा सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव की गाडी से जिले के मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड इलाज़ हेतु पहुंचाया गया विधायक और उस वाहन में बैठने वाले लोग फॉर्च्यूनर के एयर बैग के खुल जाने से सुरक्षित है।