महराजगंज में एसपी ने खुद की यातायात नियमों की निगरानी,बिना हेलमेट चालकों पर हुई कार्रवाई

➡️ पुलिसकर्मियों पर भी लिया एक्शन,कहा-यातायात नियमों का पालन प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी
➡️ यातायात नियमों के उल्लंघन पर 25 वाहनों का कटा चालान
प्रांजल केसरी
महराजगंज: यातायात नियमों के पालन को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने स्वयं मोर्चा संभाला। बृहस्पतिवार को बिना हेलमेट पहने वाले पुलिसकर्मियों और आम लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही एसपी कार्यालय में भी बिना हेलमेट आने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के भी चालान काटे गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना हेलमेट वाहन चलाना जान के लिए खतरनाक हो सकता है, इसलिए नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिसकर्मियों पर भी हुई सख्ती:
इस अभियान की विशेष बात यह रही कि पुलिसकर्मियों को भी नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। बिना हेलमेट वाहन चला रहे 05 पुलिसकर्मियों सहित कुल 25 के विरुद्ध कार्रवाई की गई। एसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिसकर्मियों को भी यातायात नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। यदि वे नियम तोड़ते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा,इसका मकसद लोगों दो पहिया वाहन चलाते समय नियमित रूप से हेलमेट पहनने,चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने,नशे में वाहन न चलाने तथा यातायात के अन्य नियमों का पालन सुनिश्चित करना है।