सिसवा में निकली 800 मीटर की भव्य तिरंगा यात्रा,वंदे मातरम की जयघोष से गूंजा नगर

राजेश चौधरी संवाददाता
सिसवा बाज़ार। सिसवा नगर पालिका में शुक्रवार को साढ़े तीन कुंतल समोसे का रिकॉर्ड बनाने वाली सिसवा युवा संगठन के बैनर तले में आकर्षक झांकियों के साथ आठ सौ मीटर की तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान समूचा कस्बा वंदे मातरम की जयघोष से गूंज उठा।
लोगों ने नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। केन युनियन कार्यालय परिसर में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल, आरपीआईसी स्कूल के निदेशक डॉ.पंकज तिवारी,सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक ओए जोसफ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संगठन के नवीन तिवारी व रितेश सोनी ने मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के उपरांत आठ सौ मीटर लंबे तिरंगे को आरपीआइसी स्कूल,सेंट जोसेफ्स स्कूल,प्रेमलाल सिंहानिया कन्या इंटर कालेज, किसान आदर्श इंटर कालेज बेलवा,रामकिशन मेमोरियल स्कूल,स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल,केडीएस इंटरनेशनल स्कूल, लिटिल स्टार एकेडमी,जेपी पब्लिक स्कूल,आइडियल एसएस पब्लिक स्कूल,एनटी पब्लिक स्कूल सहित दर्जनों स्कूलों के बच्चों के साथ युवाओं की टीम ने तिरंगा यात्रा प्रारंभ की। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नगर भ्रमण के उपरांत गोपाल नगर तिराहे पर पहुंची।
यात्रा के दौरान राष्ट्र प्रेम की भावना से ओत प्रोत देश-भक्ति गीत व लघु एकांकी लोगों को आकर्षित कर रहे थे। साथ ही जगह-जगह नगरवासी अभिनंदन करते हुए तिरंगे को सलामी दे रहे थे। यात्रा में देवेंद्र शुक्ला,विवेक चौरसिया,जितेंद्र सोनी,संजय सिंह,राकेश शर्मा,संतोष कुमार आदि शामिल रहे।