आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस लाइन में कराया गया बलवा ड्रिल का अभ्यास

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व प्रतिसार निरीक्षक ने पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण और बलवा ड्रिल का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्मोक गन,टियर गैस गन समेत अन्य उपकरणों के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों से दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने तथा शान्ति,सुरक्षा एवं समाज में भय मुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से दंगा/बलवा/विधि विरुद्ध भीड़ नियंत्रण का पूर्वाभ्यास कराया गया। बलवा ड्रिल का उद्देश्य कानून व्यवस्था के उल्लंघन एवं विधि विरुद्ध भीड़ से जमाव की स्थिति में पुलिस बल को तेजी से प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाना है। परेड में उपस्थित समस्त अधि0/कर्म0गणों द्वारा विधि विरूद्ध भीड़ को तितर-बितर करने के लिए रबर बुलेट गन,स्मोक गन,आंसू गैस के गोले,एंटी राइट गन,टीयर गैस गन,हैंड ग्रेनेड आदि दंगा नियंत्रण उपकरणों के संबंध मे जानकारी साझा करते हुए दंगा/विधि विरुद्ध भीड़ नियंत्रण का आभ्यास किया गया तथा पुलिस कर्मियों को दंगाइयों/बलवाइयों पर एंटी राइट गन,टीयर गैस गन,हैंड ग्रेनेड,टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में एवं वज्र वाहन को इस्तेमाल करने की जानकारी दी गई।