मौसम समाचारराष्ट्रीय

सूर्य ग्रहण इस बार का कितना खतरनाक है,किन राशियों की बढ़ सकती है टेंशन

Spread the love




संपादक नागेश्वर चौधरी
नई दिल्ली: धर्म, विज्ञान और ज्योतिष की दृष्टि से ग्रहण लगने की घटना काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. हर साल कई ग्रहण लगते हैं. इस साल यानी 2025 में कुल 4 ग्रहण लगेंगे, जिसमें दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण होंगे. बता दें कि चंद्र ग्रहण पूर्णिमा तिथि और सूर्य ग्रहण अमावस्या तिथि को लगती है.
साल 2025 के पहले सूर्य ग्रहण पर देश-दुनिया सभी की निगाहें टिकी हैं, क्योंकि यह ग्रहण बेहद खास होने वाला है. सूर्य ग्रहण चैत्र अमावस्या के दिन शनिवार 29 मार्च को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर लगेगा और शाम 6 बजकर 16 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. ग्रहण की कुल अवधि 03 घंटे 53 मिनट होगी. जब ग्रहण लगेगा तब भारत में दिन रहने के कारण ग्रहण को यहां नहीं देखा जा सकेगा, जिस कारण सूतक भी मान्य नहीं होगा. ज्योतिष के अनुसार जिस स्थान पर ग्रहण दृश्यमान नहीं होता, वहां सूतक नहीं लगता है.

सूर्य ग्रहण के दिन क्या होगा विशेष:
सूर्य ग्रहण इस साल विशेष तिथि और योग में लगने जा रहा है जोकि कई राशियों के लिए अशुभ साबित होगा. ऐसे में कुछ राशियों को सावधानियां बरतने की जरूरत रहेगी. 29 मार्च को जिस दिन भारत में आंशिक सूर्य ग्रहण लगेगा, उसी दिन शनि भी अपनी राशि बदलेंगे. सभी ग्रहों में शनि का राशि परिवर्तन (Shani Rashi Parivartan) अहम माना जाता है. क्योंकि मंद गति से चलने के कारण शनि लगभग ढाई वर्ष बाद गोचर करते हैं. ज्योतिष की माने तो ऐसा लगभग 100 वर्ष बाद होगा जब शनि का राशि परिवर्तन और सूर्य ग्रहण का संयोग एक ही दिन होगा. मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के समय राहु का प्रभाव बढ़ जाता है, जिस कारण पूजा-पाठ के साथ ही कई कार्य ग्रहणकाल में वर्जित माने जाते हैं. इस तरह से सूर्य ग्रहण पर राहु का प्रभाव तो पहले से ही रहेगा और साथ ही शनि गोचर के कारण शनि का प्रभाव भी पड़ेगा. राहु और शनि की अशुभ दृष्टि सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ राशियों पर पड़ सकती है. आइए जानते हैं किन राशियों के लिए खतरनाक साबित होगा साल का पहला सूर्य ग्रहण.

सूर्य ग्रहण बढ़ाएगा इन राशियों की टेंशन:
राशि ग्रहण का राशियों पर प्रभाव:
मेष राशिफल:
वैसे तो मेष राशि वालों पर सूर्य देव की खूब कृपा रहती है. लेकिन ग्रहण की अवधि में राहु का प्रभाव बढ़ जाता है और सूर्य की शक्ति कम हो जाती है. वहीं सूर्य और राहु के बीच शत्रुता का भाव है. इसलिए सूर्य ग्रहण मेष राशि वालों की समस्या बढ़ा सकता है. ऐसे में मेष राशि वालों को ग्रहण की अवधि में वाणी-व्यवहार पर नियंत्रण रखने की जरूरत रहेगी.

सिंह राशिफल:
सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं और इस राशि के लोगों पर भी सूर्य की कृपा रहती है. इसलिए ग्रहण की अवधि में सिंह राशि वाले लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है. इस समय मानसिक परेशानी बढ़ सकती है. इसलिए ग्रहण में घर से बाहर न निकलें और अति आवश्यक कामों को टाल दें.

मीन राशिफल:
चैत्र अमावस्या पर लगने वाला सूर्य ग्रहण मीन राशि के लिए भी शुभ नहीं रहने वाला है. इसी दिन शनि भी आपकी राशि में प्रवेश करेंगे. इसलिए ग्रहण के समय धन के लेन-देन से दूर रहें और यात्रा से बचें. ग्रहण समाप्त होने के बाद सफेद और पीले रंग की चीजों का दान करें. इससे ग्रहण का दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!