अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस नारी शक्ति के सम्मान व सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्वता का प्रतीक

प्रांजल केसरी
महराजगंज। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव,कस्बा,स्कूल,कालेज,बस स्टैण्ड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर वृहद स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ शक्ति दीदी के रूप में जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा वूमेन पॉवर लाइन-1090,पुलिस आपातकालीन सेवा-112,एम्बुलेंस सेवा-108,चाइल्ड लाइन-1098,स्वास्थ्य सेवा-102,महिला हेल्पलाइन-181,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर घरेलू हिंसा के बारे में,साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया जा गया।
जनपद के थाना पुरन्दरपुर क्षेत्रांतर्गत लक्ष्मीपुर ब्लाक,तथा तहमीन आइडियल पब्लिक स्कूल पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत उ0नि0 सर्वदेव खरवार,म0आ ज्योति राय व आरक्षी अरविन्द कुमार,थाना भिटौली क्षेत्रांतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय म0उ0नि0 पूजा सिंह तथा म0का0 चन्दा पाल,थाना कोल्हुई क्षेत्र अन्तर्गत करूणावल ग्राम सभा में उ0नि0 प्रियांशु यादव व उ0नि0 आदर्श विश्वकर्मा,थाना पनियरा क्षेत्रांतर्गत डिफेन्स अकादमी गिरगिटिया में उ0नि0 जयप्रकाश यादव व उ0नि0 प्रिया गौतम ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को सुरक्षा,अधिकारों से संबंधित प्रावधानों एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। भारत सरकार 8 मार्च 2025 को”नारी शक्ति से विकसित भारत”थीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रही है,जो राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की केंद्रीय भूमिका को रेखांकित करता है। इस अवसर पर जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति टीम के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,जहां महिलाओं के सुरक्षा,अधिकारों तथा राष्ट्र निर्माण में भागीदारी को और अधिक सशक्त बनाने के प्रयास किये जा रहे है।