पालिका अध्यक्ष ने मुजहना एवं इन्दिरा नगर का किया निरीक्षण एवं अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

इंद्रेश कुमार पटेल सहायक ब्यूरो
महराजगंज: नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने आज बैकुंठपुर के मुजहना टोला क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही,स्ट्रीट लाइट की स्थिति का निरीक्षण कर जल्द मरम्मत और व्यवस्था सुधारने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के बाद डॉ पुष्पलता मंगल इंदिरा नगर पहुंचीं,उन्होंने राइजिंग स्टार एकेडमी के पास चल रहे निर्माण कार्य की जाँच की। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और समयबद्ध पूर्णता पर ज़ोर देते हुए संबंधित विभाग को निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर 318 विधानसभा के पूर्ब प्रत्याशी निर्मेश मंगल ऋषभ दुबे सफाई नायक इंद्राशन सतीश एवं समस्त वॉर्ड वासी मौजूद रहे।