सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन में 197 जोड़ियों वैवाहिक बंधन में बंधे

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थनगर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज सिद्धार्थ नगर जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी ग्राउन्ड में उ०प्र० के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जिला प्रशासन के सौजन्य से सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे जिले के विधायक श्यामधनी राही विनय वर्मा विधायक शोहरतगढ़,भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान सहित बहुत से सम्मानितगण उपस्थित रहे। इस समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगो में कुल 197 जोड़ो का वैवाहिक कार्य सम्पन्न कराया गया। जिसमे 14 जोड़े मुस्लिम और 21 जोड़े बौद्ध समुदाय के और शेष हिन्दू समुदाय के थे इन जोड़ो की शादिया अपने अपने धर्म के रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ।

इस समारोह में वैवाहिक जोड़िया और उनके परिजन प्रसन्चित रहे समाज में यह कार्य महंगाई और गरीबी के कारण बहुत ही जटिल समस्या था जो शासन द्वारा आयोजित किए गये। यह कार्य समाज के लिए बरदान साबित हो रहा है वैवाहिक जोड़ियो को जिला प्रशासन और समारोह में आए विशिष्ट जन द्वारा आशीर्वाद देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना करते हुए उनके विकास में सदैव शासन द्वारा सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया गया।