कोरोना ने एक बार फिर एशिया में दी दस्तक,सिंगापुर में हाईअलर्ट

प्रांजल केसरी
हांगकांग। कोरोना ने एक बार फिर दुनिया में दस्तक दे दी है। लंबे समय तक शांति के बाद अब एशिया में कोविड के मामले दोबारा तेजी से बढ़ने लगे हैं,खासकर हांगकांग और सिंगापुर जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में इन दोनों देशों में नए मामलों की संख्या बढ़ने पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है।
हांगकांग में स्थिति ज्यादा गंभीर नजर आ रही है। शहर के स्वास्थ्य सुरक्षा केंद्र की संचारी रोग शाखा के प्रमुख अल्बर्ट औ ने इस सप्ताह स्थानीय मीडिया को बताया कि कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों का प्रतिशत एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। केंद्र के आंकड़ों के अनुसार,3 मई को समाप्त सप्ताह में 31 गंभीर मामले दर्ज किए गए,जो पिछले एक साल में सबसे अधिक हैं।
वहीं,सिंगापुर में भी हालात चिंताजनक हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगभग एक साल बाद इस महीने संक्रमण के आंकड़ों पर पहला अपडेट जारी किया है,रिपोर्ट के अनुसार,3 मई तक के सप्ताह में मामलों की अनुमानित संख्या 28% बढ़कर 14,200 हो गई है, जो पिछले सात दिनों की तुलना में काफी अधिक है। सिंगापुर फिलहाल हाईअलर्ट पर है।