भाजपा कार्यालय में बड़े ही धूमधाम के साथ मनायी गयी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

इंद्रेश कुमार पटेल सहायक ब्यूरो
महराजगंज। 6 जुलाई सन 2025 को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय महराजगंज में भारतीय जनसंघ के संस्थापक,अध्यक्ष डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनायी गयी और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पिछड़ा आयोग के सदस्य जनार्दन प्रसाद गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों पर कार्य कर रही है । हमारे देश के यशस्वी प्रधान मंत्री उनके स्मृति में सबका साथ सबका विकास की बात को ध्यान में रख कर भारत को विश्व पटल पर पहचान देने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर मंडल अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव ने कहा कि डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो स्वप्न कश्मीर का देखा था। वह आज साकार हो गया है। इस कार्यक्रम में अरुणेश शुक्ला,आशुतोष शुक्ला,राकेश गुप्ता,शिवांश अग्रहरी,डाक्टर आशीष मिश्रा, अभय जायसवाल,अश्वनी तिवारी,सनत पांडेय,रमेश वर्मा,दयाशंकर रौनियार,राहुल पांडेय,गिरीश मद्धेशिया,जगदीश साहनी,मेवालाल,पंकज कसौधन,सन्नी अग्रहरी,जितेन्द्र कन्नौजिया,दीपक कुमार,महेन्द्र निगम,राहुल जायसवाल,हरिद्वार वर्मा,पवन तिवारी,अजय पांडेय,मृत्युंजय पटेल एवं अन्य पदाधिकारी व गणमान्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।