40 वर्षीय युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मचा हड़कंप

अतुल कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
कोल्हुई : थाना क्षेत्र के बड़हरा इंद्रदत्त गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत के मामले में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए शव को अंत्येष्टि के लिए ले जाने की तैयारी कर ली थी। लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया। इस घटना ने क्षेत्र में खूब चर्चा बटोरी।
सूत्रों के अनुसार,गोपी वर्मा (उम्र करीब 40 वर्ष) की बुधवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तुरंत इलाज के लिए बनकटी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद गोपी को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने मौत को संदिग्ध मानते हुए इसकी सूचना कोल्हुई थाने को मेमो के माध्यम से दी। लेकिन परिजनों ने बिना पुलिस की अनुमति के शव को घर ले जाकर अंत्येष्टि की तैयारी शुरू कर दी। वे शव को जोगियाबारी घाट ले गए,जहां चिता तैयार की जा रही थी। बनकटी अस्पताल से थाने को मेमो मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस पहले गोपी के गांव पहुंची, जहां पता चला कि परिजन शव को अंत्येष्टि स्थल ले गए हैं। पुलिस ने तत्काल जोगियाबारी घाट पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। उस समय चिता तैयार की जा रही थी,लेकिन दाह संस्कार शुरू नहीं हुआ था। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर विविध कार्रवाई शुरू की और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेज दिया।
कोल्हुई थाना प्रभारी जय प्रकाश ने बताया कि अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने गांव में कई सवाल खड़े कर दिए हैं और लोग पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।