एयरस्ट्राइक रोको,वरना मारे जाएंगे बंधक ट्रेन हाईजैक के बाद बलूच आर्मी का पाकिस्तान सरकार को अल्टीमेटम

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
नई दिल्ली: पाकिस्तान में आतंकियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। इस घटना ने शहबाज शरीफ सरकार की नींद उड़ा दी है। इस ट्रेन में 450 से अधिक यात्री सवार हैं। सभी यात्रियों को बंदूक की नोंक पर रखा गया है। विद्रोही गुट बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकियों ने पाकिस्तान सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर यात्रियों को बचाने के लिए सेना ने एयरस्ट्राइक नहीं रोकी,तो वे सभी बंधकों को मार डालेंगे।
बलूच आर्मी ने एक बयान में कहा कि ट्रेन हाईजैक करने के बाद पाकिस्तानी सेना के जमीनी हमले को उन्होंने नाकाम कर दिया है। पाकिस्तानी सेना पीछे हट चुकी है,लेकिन हेलीकॉप्टरों और ड्रोन से हवाई हमले लगातार जारी हैं। बलूच लिबरेशन आर्मी ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान ने हवाई हमला जारी रखा तो वे 100 से अधिक बंधकों की हत्या कर देंगे। बता दें कि ट्रेन हाईजैक की यह घटना पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के एक संवेदनशील इलाके में हुई है।