शादी के मंडप से बिना विवाह लौटी दुल्हन

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जनपद के बीएसए ग्राउन्ड मे सामूहिक विवाह के आयोजन के द्वितीय चरण में एक बच्ची ने दिल दहला देनी वाली बात उस समय कही जब वह शादी के लिए अपने माता-पिता के साथ सज-धज कर मंडप मे बैठी थी और जिस लड़के से शादी होने को निश्चित था वह वैवाहिक स्थल पर नही पहुचा विलम्ब होने पर कन्या पक्ष द्वारा बार-बार लड़के के घर फोन किया जा रहा था लड़का और उसके घर वाले फोन रिसीव नही कर रहे थे बहुत प्रयास करने के बाद लड़के ने फोन रिसीव किया वैवाहिक स्थल पर आने में देरी का कारण पूछने पर लड़के ने शादी करने से इन्कार कर दिया यह सुनकर मानो कन्या और उसके माता-पिता के पैर के नीचे से जमीन खिसक गयी हो कन्या पक्ष सिद्धार्थ नगर के उसका बाजार की थी और वर पक्ष संतकबीरनगर जनपद के मेहदावल का था प्रशासन द्वारा वर पक्ष के आने में देरी का कारण पूछने पर कन्या के परिजनो द्वारा लड़के द्वारा शादी करने से इन्कार करने की बात बतायी गयी प्रसाशन को इस बात की जानकारी होने पर लड़के पर प्रसाशनिक दबाव बनाने की बात कही गयी तब लड़की और उसकी मां ने शादी करने से यह कहकर मना कर दिया गया”कि यदि वह शादी करने आ भी जाए तब भी मै उससे अब शादी नही करुंगी जब मन्डप में आने से पहले ही उसने मुझे धोखा दे दिया तो क्या पता शादी के बाद वह हमे कब धोखा दे दे “मै बिना किसी से शिकायत किए ही उससे शादी नही करुंगी यह कर मन्डप से निकल कर बच्ची अपने माता-पिता के साथ अपने घर वापस चली गयी।