15.45 ग्राम स्मैक के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशानुसार होली त्यौहार व माह-ए-रमजान के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराध व अपराधियो की रोकथाम व अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत थाना ठूठीबारी उप निरीक्षक प्रणव कुमार ओझा,हेoकाo धर्मेंद्र सिंह,हेoकाo उदयभान,काo नंदलाल यादव,काo भीम कुमार गोंड और काo कवि कुमार द्वारा आज दिनांक 12.03.2025 को आगामी त्यौहार होली व माह-ए-रमजान के दृष्टिगत क्षेत्र में भ्रमणशील होकर ग्राम चटिया टोला लालपुर में स्थित खेसरहा मुर्गी फार्म मोड़ पर चेकिंग किया जा रहा था कि चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति द्वारा भारत से नेपाल तस्करी के लिये ले जा रहे स्मैक कुल 13 पुड़िया स्मैक वजन कुल 15.45 ग्राम जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1,50,000 (एक लाख पचार हजार रूपये) और दो मोबाइल व एक बजाज प्लसर मोटरसाईकिल की बरामदगी कर उक्त व्यक्तियों को समय 11.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा फर्द बरामदगी एवं गिरफ्तारी प्रपत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 31/2025 धारा 8/22/23/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग बनाम सलीम खान उर्फ भेड़ा पुत्र जमालुद्दीन धुनिया निवासी रामग्राम परासी वार्ड नं0 05,थाना नवल परासी,जिला नवल परासी,नेपाल राष्ट्र और जितेन्द्र यादव उर्फ भोजराज पुत्र सुकई यादव निवासी रामग्राम उनवच वार्ड नं0 08, थाना नवलपरासी,जनपद नवल परासी,नेपाल राष्ट्र,उम्र करीब 19 वर्ष के पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।