ढोलक की थाप पर खूब उड़े अबीर गुलाल,फाग गाकर मनाया त्योहार

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थनगर: हमारे पर्व सनातन थे,पौराणिक थे,सनातन व पौराणिक बने रहें इसमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए। होली शब्द पवित्रता का पर्व है यह समाज को एकता के सूत्र में बांधने वाला होता है। होली के दिन लोग गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलते हैं। यह आपसी सौहार्द को बनाने वाला पर्व होता है। इसलिए यह पर्व सबसे खास माना जाता है उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राजीव नयन ने कही। वह नगर इकाई द्वारा रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में आयोजित”होली मिलन समारोह”कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। आगे उन्होंने कहा विगत 1000 वर्षों में हमारी परंपराओं को तोड़ने के लिए षड्यंत्र चली। हमारी पौराणिक आदर्शवादी बातों को काटा गया। स्वाधीनता के बाद हिंदू संस्कृति का संरक्षण करने वाला संगठन अपना काम भी कर रहा है हिंदू संस्कृति पर जो आघात हुआ उसको सुधारने का प्रयास कर रहा है।

आज समाज का क्या दृश्य बना है इस पर विचार करने की आवश्यकता है होली जैसे पवित्र पर्व को कैसे मनाते हैं क्या कपड़े फाड़ना,शराब पीना व मांस खा लेना ही इस पवित्र पर्व को मनाने का तरीका है इस पर विचार करने की आवश्यकता है। पर्व बतातें हैं समाज हमारा है हम इसके अंगभूत घटक हैं यह व्यवहार हमारे पूर्वजों ने डाला है। इस पर्व पर लोग बाकायदा अबीर गुलाल उड़ाते हुए डीजे के धुन पर थिरकते हैं,यही नहीं घर-घर जाकर गुझिया व गुलगुला खाकर आपसी सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। लेकिन उमंग व उत्साह में भी अपनी मर्यादा को नहीं भूलना चाहिए। कार्यक्रम में आए हुए स्वयंसेवक बंधुओं ने आपस में अबीर गुलाल लगाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक विमल द्विवेदी ने की। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक अखिलेश नारायण श्रीवास्तव व सह नगर संघचालक मुरलीधर अग्रहरी,जिला प्रचारक विशाल नगर प्रचारक मोहित सह जिला कार्यवाह अविनाश व मनोज,जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख अभिषेक,नगर कार्यवाह सौरभ,सह नगर कार्यवाह धनंजय,नगर व्यवस्था प्रमुख नंदलाल रस्तोगी,नगर बौद्धिक प्रमुख अभय,रंजीत चौधरी,विचार परिवार में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष लाल त्रिपाठी,वर्तमान जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान,फतेह बहादुर सिंह,दीपक मौर्य,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल,वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव,कृष्ण देव पांडेय,दीपक मौर्य,फतेह बहादुर सिंह,वशिष्ठ धर द्विवेदी,विभाग समरसता प्रमुख शंभूनाथ गुप्ता,अरुण कुमार प्रजापति समेत अनेक स्वयंसेवक बंधुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।