अयोध्या में 25 से 30 लाख राम भक्तों ने की 14 कोसी परिक्रमा,प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं ने किए विशेष इंतजाम


सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में अक्षय नवमी के पावन अवसर पर 14 कोसी परिक्रमा की शुरुआत हुई,जिसमें 25 से 30 लाख श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। मंगलवार शाम 6:32 बजे से शुरू हुई परिक्रमा में पूरे अयोध्या में “जय श्रीराम” के जयकारों की गूंज है। परिक्रमा मार्ग को सुगम बनाने के लिए मार्ग पर बालू डाला गया है,साथ ही प्रशासन ने 12 स्वास्थ्य कैंप,15 रणनीतिक स्थानों पर एंबुलेंस और 24 घंटे पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की है। परिक्रमा पथ पर सभी निजी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए 50 बेड आरक्षित किए गए हैं,जिसमें 20 जिला अस्पताल में,20 मेडिकल कॉलेज में और 10 श्रीराम अस्पताल में आरक्षित हैं। विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं भी परिक्रमा पथ पर सेवा कैंप स्थापित कर श्रद्धालुओं की सेवा कर रही हैं। भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली परिक्रमा है और उम्मीद से अधिक श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने पर प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।