डीएम और एसपी ने होली के मद्देनजर परतावल क्षेत्र के सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। होली के मद्देनजर जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आज परतावल क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परतावल के प्रमुख बाजारों,चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से शांति और सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और लगातार गश्त की जाएगी। साथ ही,ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उपद्रव फैलाने या माहौल खराब करने वालों पर प्रशासन कड़ी नजर रखेगा।
इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम,सीओ सदर और थाना प्रभारी अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी परतावल मनीष पटेल व भारी पुलिस बल भी मौजूद रहे। प्रशासन ने लोगों से होली के पर्व को शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की।