बृजमनगंज - धानीमहराजगंज

ऑलमाइटी पब्लिक इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं का आशीर्वाद समारोह आयोजन

Spread the love



उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज/बृजमनगंज। आलमाइटी पब्लिक इण्टर कॉलेज बृजमनगंज में इंटरमीडिएट के बच्चों का विदाई कार्यक्रम विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद आलम द्वारा आशीर्वाद समारोह के रूप में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत बृजमनगंज अध्यक्ष राकेश जयसवाल एवं विशिष्ट अतिथि नगर की प्रशासनिक अधिकारी सुरभि मिश्रा व अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं सहकारी समिति के अध्यक्ष योगेंद्र यादव सहित अनेक सभासदगण मौजूद रहे। विद्यालय के प्रबंधक ने सभी का माल्यार्पण कर उपहार भेट किया। कार्यक्रम का संचालन मकबूल लारी ने किया।कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि राकेश जायसवाल,विशिष्ट अतिथि सुरभि मिश्रा,योगेन्द्र यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन करके किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने अपने जीवन के संघर्ष की कहानियों को बच्चों से साझा करते हुए कहा कि बिना परिश्रम के कोई फल नहीं मिलता संघर्षों के कारण ही जीवन को नई दिशा मिलती है इस विद्यालय से अच्छी शिक्षा ग्रहण करके अब आप आगे जा रहे हैं नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं जिस क्षेत्र में भी जाएं अपने माता-पिता और इस विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन करने का कार्य करें। विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बृजमनगंज सुरभि मिश्रा ने कहा कि आपको अपना आत्मविश्वास कभी कम नहीं होने देना चाहिए क्योंकि आत्मविश्वास से ही सफलता हासिल की जा सकती है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि इस विद्यालय से अपने जो भी सीखा है उसे शिक्षा को समाज के अच्छे कार्यों में लगाने का कार्य करें आप जिले नहीं बल्कि प्रदेश स्तर तक नाम रोशन करें।विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कभी भी अपने माता-पिता एवं विद्यालय का सम्मान गिराने का कार्य नहीं करेंगे बल्कि माता-पिता का सर ऊंचा रखते हुए समाज में सूरज की तरह चमकने का कार्य करेंगे। आप लोगों ने इस विद्यालय से जो शिक्षा व संस्कार प्राप्त किया है उसे अपने तक ही सीमित न रखें उसका प्रसार करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि गुरू तथा माता-पिता की सीख व आशीर्वाद ही प्रगति का माध्यम है।जीवन में सफलता चरित्र व शिक्षा की पूंजी से ही मिलती है, अत: आप अपने चरित्र की पूंजी को हर हाल में संजोकर रखे तभी जीवन में आप शतप्रतिशत सफल होंगे।इस अवसर पर कक्षा 12 के मोहम्मद अजहरूद्दीन,अमित त्रिपाठी को अनुशासित छात्र,नीतू चौहान व मरियम बानो को अनुशासित छात्रा तथा मोहम्मद आसिफ खान,शिवांस उपाध्याय,मंगलानन्द,मंतशा,सिराज अली को मॉनीटर के रूप में अच्छा कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सभासद जेपी गौंड,सभासद अनूप चौरसिया,सभासद धर्मेंद्र चौरसिया,सभासद झीनक चौधरी,सभासद दिलीप गुप्ता,सोनू गुप्ता,परशुराम पाल,प्रधानाचार्य सुनील कुमार,ईश्वर चन्द चौरसिया,दुर्गेश यादव,शबी अहमद,अंगद प्रसाद,मोहम्मद फारूक सिद्दीकी,मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी,अखिलेश कुमार यादव,श्रवण कुमार वर्मा,प्रेमशंकर चौहान,अमित यादव,बृजभान यादव,अभिषेक कुमार,राजीव चौरसिया,राकेश सहानी,बीना जायसवाल,हमीदा बेगम,मुस्कान,सोनाली जायसवाल,अनीता सहानी,अनुराधा सिंह,सुग्रीव यादव,नेहा मिश्रा,उर्मिला पाण्डेय,शिवानी,तनुश्री,साइस्ता खातून आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!