सभी निकायों में बारात घर और डिजिटल लाइब्रेरी निर्मित किया जाएं – जिलाधिकारी


प्रांजल केसरी
महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) और नगर निकाय के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बुद्धा सभागार में अधिशासी अधिकारियों एवं प्रशासनिक प्रभारियों के साथ की गयी।
बैठक में पीएम आवास,पीएम स्वनिधि योजना, एनयूएलएम,नगरोदय,मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना एवं निर्माण कार्यों के साथ नगराय निकायों की राजस्व व आय वृद्धि की भी समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने सभी निकायों में बारात घर और डिजिटल लाइब्रेरी निर्मित करने का निर्देश दिया। साथ ही महराजगंज नगर पालिका की तर्ज पर वेंडिंग जोन के निर्माण हेतु भी सभी निकायों को निर्देशित किया। कहा कि सभी निकाय प्रस्तावित कार्यों की निविदा जल्द से जल्द जारी करते हुए निर्माण कार्य को शुरू कराएं। जिलाधिकारी निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि विलंबित कार्यों में संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करें और जिन प्रकरणों में तीन नोटिस जारी हो चुका है,उनमें ब्लैक लिस्टिंग की कार्यवाही शुरू करें।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जल्द से जल्द पीएम आवास निर्माण को पूरा कराया जाय। उन्होंने छत स्तर पर पहुंच चुके आवासों को मिशन मोड पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही उनकी जियो टैगिंग के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में लाभार्थियों द्वारा किश्त मिलने के बावजूद निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा,उनको नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने पीएम स्वनिधि योजना में न्यूनतम वेंडर्स की प्रोफाइल तैयार कर ऋण वितरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने हाट बाजारों साप्ताहिक बाजार के रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को भी ज्यादा से ज्यादा पीएम स्वनिधि योजना से जोडने व परिचय पत्र जारी करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर रमेश कुमार,पीओ डूडा प्रतीक्षा त्रिपाठी, समस्त अधिशासी अधिकारी,सीएमएम आनंद त्रिपाठी सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।