सिद्धार्थनगर
नेपाली जेल में बन्द भारतीय नागरिक लाल चन्द की मौत

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थनगर। भारतीय नागरिक लाल चन्द निवासी ग्राम धरमौली थाना कोतवाली लोटन जिला सिद्धार्थनगर कथित तौर पर नेपाल के किसी लड़के से कुछ महीने पहले मारपीट किया था। जिससे नेपाली युवक घायल हो गया था नेपाली चोटिल युवक ने नेपाल पुलिस थाने में तहरीर दर्ज कराया था। जिससे नेपाल पुलिस को लाल चन्द की तलाश थी कुछ दिन पूर्व किसी काम से वह नेपाल गया था। जिससे नेपाली पुलिस द्वारा लाल चन्द को पकड़ लिया गया और भैरहवा जेल में बन्द किया गया। वहां अचानक तवियत खराब होने पर पुलिस नेपाल के सरकारी हास्पिटल भैरहवा ईलाज हेतु भर्ती कराया जहा इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। मृत्यु का खबर सुनकर परिजनो में मातम छाया हुआ है।