यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों की आधिकारिक वेबसाइट,ईमेल और अपार आईडी पर भी जारी होगा रिज़ल्ट

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होगी। इसे तीन अप्रैल तक पूर्ण करना है। 20 अप्रैल तक बोर्ड की तरफ से परिणाम जारी किए जा सकते हैं।
इस बार परीक्षार्थियों को तीन स्थानों से परिणाम की जानकारी मिल सकेगी। यूपी बोर्ड की तरफ से इस बार कई बदलाव कराए गए हैं। सूचना आदान-प्रदान करने के लिए प्रत्येक स्कूल को यूडायस नंबर देकर वेबसाइट बनवाई गई है। इसके अलावा बोर्ड के परीक्षा फार्म में विद्यार्थियों की ईमेल आईडी का उल्लेख भी कराया गया है।
इसके अलावा लगभग 50 हजार बोर्ड परीक्षार्थियों की अपार यूनिक आईडी भी जनरेट हो चुकी है। ऐसे में इस बार परीक्षार्थियों के परिणाम बोर्ड की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट के अलावा स्कूलों की साइट,परीक्षार्थियों के ईमेल आईडी और अपार आईडी पर भी भेजेगा।