सिसवा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर युवक गंभीर रूप से घायल


दुर्गेश प्रजापति संवाददाता
सिसवा बाजार: कोठीभार क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय सिसवा नगर पालिका परिषद में आईपीएल चीनी मिल के ठीक सामने रविवार को एक बाइक सवार ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया जबकि घायल को सिसवा सीएचसी में भर्ती कराया गया मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर 23 शास्त्री नगर में आईपीएल चीनी मिल रोड पर रविवार की दोपहर अर्जुन पुत्र राम कयास वर्ष 17 ग्राम रामपुर खुर्द निवासी अपने चाची के साथ सिसवा दवा करने आया हुआ था दवा करने के बाद वह जैसे ही चीनी मिल रोड पर पहुंचा तभी गेरमा की तरफ से आ रही ट्रक के चपेट में आ गया जिसमें उनके बाएं पैर में चोटे आई और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गनीमत रहा कि किसी को अधिक चोट नहीं लगा और स्थानी लोगों का कहना है कि गन्ने की ट्राली रोड पर जाम लगने से इस तरह घटनाएं हमेशा होती रहती है।