जनपद में यूपी स्थापना दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस का होगा भव्य आयोजन

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। जिले में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके तहत जिला मुख्यालय पर प्रदेश और जिले की ऐतिहासिक,सांस्कृतिक और पर्यटन की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा। अगले दिन 25 जनवरी को पर्यटन दिवस और राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है। कार्यक्रम के तहत जिले के प्रमुख ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों की चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी,जिसमें धार्मिक धरोहरों,प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक महत्व को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश की कला और संस्कृति की झलक पेश की जाएगी। प्रशासन को उम्मीद है कि यह पहल पर्यटन को बढ़ावा देगी और जिले की सांस्कृतिक विरासत से लोग परिचित होंगे। इस अवसर पर चौदह विभाग अपने-अपने स्टाल लगाएंगे,जिनमें एमएसएमई, कृषि,महिला एवं बाल विकास,पंचायती राज समेत अन्य विभाग शामिल हैं। स्टालों के माध्यम से सरकारी योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। किसानों के लिए राजस्व विभाग विशेष स्टाल लगाएगा, जहां वे अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री करा सकेंगे। जरूरतमंद लोग मौके पर ही सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे। प्रशासन की कोशिश है कि लोगों को योजनाओं का लाभ आसानी से मिले और वे जागरूक बनें। जिलाधिकारी अनुनय झा और एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने कार्यक्रम को प्रभावी और सफल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। एडीएम ने बताया कि यह आयोजन जिले के इतिहास,संस्कृति और विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।