महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब,निजी बसों को रोककर सरकारी बसों से पहुंचाए जा रहे यात्री

प्रांजल केसरी
प्रयागराज। महाकुंभ में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। दूर-दराज से हजारों श्रद्धालु संगम नगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं,जिससे यातायात व्यवस्था को बनाए रखना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शंकरगढ़ थाने के कपसो में अस्थायी पार्किंग बनाई गई है। यहां निजी बसों को रोका जा रहा है और यात्रियों को सरकारी बसों के माध्यम से फ्री में कुंभ क्षेत्र तक पहुंचाया जा रहा है।
50 से अधिक सरकारी बसें तैनात,कई राज्यों से उमड़े श्रद्धालु
श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए राठ,महोबा,बांदा और बरेली डिपो समेत कई डिपो से करीब 50 से अधिक सरकारी बसें लगाई गई हैं। राजस्थान,केरल,गुजरात,महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़,आंध्र प्रदेश,मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं।
प्रशासन और समाजसेवी संस्थाएं जुटीं सेवा में
भीड़ को संभालने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात विभाग,परिवहन विभाग,पुलिस विभाग,राजस्व विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए हैं।