डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह ने अपने अधीनस्थों का समय-समय पर बढ़ाया मनोबल ओर साहस

मुन्ना अन्सारी राज्य ब्यूरो
मुजफ्फरनगर। डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह ने अपने अधीनस्थों का समय-समय पर मनोबल ओर साहस को बढ़ाने का काम किया हुआ है तथा उनके मार्ग निर्देशन में खतौली थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा वे उनकी टीम उपनिरीक्षक विक्रांत कर्दम व उनकी टीम मुठभेड़ों में अपराधियों को शिकस्त देकर बेहतर छाप छोड़ रही है यह भी यकीनन कहा जा सकता है कि डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह के मार्ग निर्देशन में बृजेश कुमार शर्मा उत्साह एवं आत्मविश्वास से लबा लब होकर बेहतर गुड वर्क को अंजाम दे रहे हैं तथा वही खतौली थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में कस्बा खतौली चौकी प्रभारी विक्रांत कुमार कर्दम व उपनिरीक्षक हर्षित शर्मा व उनकी टीम ने बदमाशों व अपराधियों के हौसले पूरी तरह पस्त किए हुए और आज भी खतौली थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा व उनकी टीम खतौली कस्बा चौकी प्रभारी विक्रांत कुमार कर्दम व उप निरीक्षक हर्षित शर्मा ने पुलिस मुठभेड़ में 01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त को घायल कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करते हुए घायल गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र व 01 चोरी का ट्रैक्टर भी बरामद किया हैं।अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर व लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में,क्षेत्राधिकारी खतौली रामाशीष यादव तथा प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में खतौली कस्बा चौकी प्रभारी विक्रांत कुमार कर्दम व उपनिरीक्षक हर्षित शर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा एक शातिर वाहन चोर अभियुक्त को दौराने पुलिस मुठभेड़ गंगनहर पटरी से घायल कर गिरफ्तार किया है। घायल गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र तथा 01 महेन्द्रा ट्रैक्टर (दिल्ली से चोरी) बरामद किया हैं।थाना खतौली पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 17.03.2025 को थाना खतौली पुलिस गंगनहर पटरी पर बर्फखाने वाले रास्ते के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान 01 संदिग्ध महेन्द्रा ट्रैक्टर तेज गति से आता से आता हुआ दिखाई दिया जिस पर 02 लोग सवार थे। पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर सवार को चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु ट्रैक्टर सवार तेज गति से गंगनहर पटरी पर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर सवारों का पीछा किया गया। आगे चलकर गति अधिक होने के कारण ट्रैक्टर असंतुलित होकर नहर पटर पर मुसद्दी की बगिया में घुस गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबन्दी की गयी। बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया । तथा एक अन्य बदमाश फरार हो गया है जिसकी तलाश हेतू काम्बिंग की जा रही है ।थाना खतौली पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार घायल अभियुक्त का नाम जावेद पुत्र खुशनुद निवासी ग्राम नंगला शाहु थाना भावनपुर जिला मेरठ हैं।तो वही फरार अभियुक्त का नाम गुलजार मामा उर्फ पहलवान पुत्र रमजानी निवासी मौहल्ला इस्लामनगर कस्बा व थाना खतौली मुजफ्फरनगर है।
पकड़े गए अभी के कब्जे से खतौली पुलिस ने 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 टैक्टर मय ट्रिलर महेन्द्रा रंग लाल (दयालपुर दिल्ली से चोरी भी बरामद किया हैं।पूछताछ का विवरण-प्रारम्भिक पूछताछ में घायल गिरफ्तार अभियुक्त जावेद उपरोक्त द्वारा बताया वह खतौली निवासी अपने फरार साथी गुलजार मामा उर्फ पहलवान के साथ मिलकर वाहन चोरी का कार्य करता है तथा चोरी किये गये वाहनों को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। मेरे पास से बरामद ट्रैक्टर हमने दिल्ली से चोरी किया था आज हम इसे बेचने के इरादे से मुजफ्फरनगर लेकर आ रहे थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया।