अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री आज महराजगंज के दौरे पर


उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज: उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी गुरुवार को महराजगंज के दौरे पर आए थे।
इस दौरान उन्होंने नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के एक मदरसे में समाजसेवियों,छात्र-छात्राओं के साथ अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी योगी सरकार में बिना भेदभाव के सभी वर्ग के लोगों का विकास हो रहा। अल्पसंख्यक समाज को भी कई विशेष योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
बातचीत करते हुए राज्यमंत्री दानिश अंसारी ने सम्भल की घटना पर बताया कि प्रशासन अपना काम कर रहा हैं। उपचुनाव में मुस्लिम समाज द्वारा भाजपा को वोट देने पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा सरकार ने जन-जन तक जो विकास पहुंचाया है ये उस विकास के विश्वास की जीत है। इस दौरान नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी,मोहम्मद कमरुद्दीन खान मौजूद रहे।