पी.एम.श्री.कम्पोजिट विद्यालय रामपुरमीर का पं.दीन दयाल इन्टर कालेज महराजगंज के साथ किया गया युग्मन

इन्द्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज। 19 मार्च 2025 बुधवार को पी.एम.श्री कम्पोजिट,पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर मीर का युग्मन पं.दीन दयाल इन्टर कालेज महराजगंज में किया गया। युग्मन में विद्यालय के 50 बच्चों के साथ 7 शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर युग्मित विद्यालय के रमणीय वातावरण,भौतिक संसाधनों के साथ अनुशासन पूर्वक विभिन्न प्रयोगशालाओं में ले जाकर जैसे-भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान,जीव विज्ञान एवं कम्प्यूटर में,3डी प्रिंटर के द्वारा रोबोट बनाना एवं विभिन्न प्रकार के खिलौनों को बनाने की प्रक्रिया को सीखे।जीव विज्ञान के प्रयोगशाला में प्याज की झिल्ली से कोशिकाओं का अवलोकन किया। मानव की हड्डियों का ढांचा,विभिन्न प्रकार की मछलियों,सितारा मछली,सीप,
आक्टोपस,टारपीडो इत्यादि के नमूनों को देख कर बच्चे अत्यंत ही हर्षोल्लासित हुए। भौतिक विज्ञान के प्रयोगशाला में वर्नियर कैलिपर्स, स्क्रूगेज,थर्मामीटर,वोल्टमीटर एवं गैलवेनोमीटर इत्यादि को देखा और उनके कार्यों को भी समझा।
इस कार्यक्रम में दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य,शिक्षक/शिक्षिकाओं- जितेन्द्र कुमार,अनित कुमार,आलोक कुमार,शीतल कुमार,अमित कुमार,आनन्द प्रकाश राव,घूरे प्रसाद गोड़,एस एन पांडेय,जितेन्द्र वर्मा, अशोक तिवारी,संगीता मिश्रा,प्रीति जायसवाल,उमा वर्मा,नीलम प्रजापति इत्यादि एवं सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत ही कक्षा 7 के छात्र विट्टू मद्धेशिया ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के नाम,कक्षा 8 के इंद्रासन यादव ने एशिया महाद्वीप के सभी देशों के नाम एवं कक्षा8 की ही छात्रा आंचल यादव ने अकशेरुकी प्राणियों के नामों एवं प्रजातियों के विषय में भी बताया।